Prithviraj chauhan 3 wife name
10 lines on prithviraj chauhan in english
Rajkummar rao movies latest...
कांग्रेस सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने पार्टी से क्यों दिया इस्तीफा, खुद बताई वजह
चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को लिखे पत्र में कहा, "मेरे पिता, दादा व पूरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है।" आप के द्वारा एक बैठक पहले प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई थी। बाद में यह बैठक रद्द कर प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के कार्यालय में बैठक बुलाई गई।उस बैठक में 20-25 वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मैंने जैसे ही अपनी बात शुरू की तो प्रभारी ने मुझे चार पांच बार बैठक से बाहर जाने के लिए कहा। फिर भी मैंने अपनी बात कही। यह बात मैंने बंद कमरे में चल रही बैठक में कही थी। ये अनुशासन के खिलाफ नहीं है। यह हमारी पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र है जहां हम अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रभारी के व्यवहार से वह अपमानित महसूस कर रहे हैमैं चार बार विधायक और तीन बार मंत्री रहा हूं। मैंने हमेशा पार्टी के अनुशासन में रह कर काम करता रहा हूं, हो सकता कि मेरी भावनाएं आहत होने की वजह से ऐसे शब्द निकल गए हों जिससे कि आपकी भावनाएं आहत हुई हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।